Best Method How To Clean Internal Storage Space 2023

Best Method How To Clean Internal Storage Space 2023 Ek hi Click mai Khali Kare Internal Storage Space

बहुत ही काम की है ट्रिक जो आज मैं आप लोगो को बता रहा हू

आजक मोबाइल कंपनी ज्यादा से ज्यादा रैम और Storage वाले Smartphone्स लॉन्च कर रहीं Hain । लेकिन फिर भी लोगों को Phone में Storage की समस्या रहती ही है। ऐसा अक्सर इसलिए Hota है कि हमारे Phone में कई Photo या वीडियो डाउनलोड हो जाती है जिस के कारण Storage फुल हो जाती है। हेवी ऐप्स, मूवी, फोटो, वीडियो भी Storage को फुल कर देती Hain । जिससे Phone Hain ग होने लगता है और चलाने में काफी दिक्कत आने लगती है। तो चलिए विस्तार से जान लेते Hain कि कैसे हम अपने Smartphone में भरी Storage को आसानी से खाली कर सकते Hain

IndexNow WordPress Plugin Tutorial Full Setup 2023

गैर-ज़रूरी Files को डिलीट करें

आपके Phone में कई बार अपने आप Files या विडियो डाउनलोड हो जाती है, जिसमें से कुछ ज़रूरी होती है और कुछ फालतू होती Hain । आप उन सभी डाउनलोडेड हुईं Files को डिलीट कर सकते Hain जो ज़रुरी नहीं Hain । Phone में किसी भी Files या विडियो को डाउनलोड करने से भी Memory फुल हो जाती है। ऐसे में ज़रुरत की Files को ही सेव करके रख लें

top blockbuster hollywood upcoming movies

केवल ज़रूरी एचडी विडियो ही सेव करें

आपको शायद यह नहीं मालूम होगा कि एक एचडी विडियो करीब 100 एमबी का स्पेस ले सकता है। ऐसे में अगर आपके Phone में कई एचडी वीडियो डाउनलोडेड Hain तो आप अंदाज़ा लगा सकते Hain कि वह कितनी स्पेस ले रहे होंगे। ऐसे में ज़रूरी है कि केवल काम के ही एचडी वीडियो को रखें बाकी के बेकार वीडियो को डिलीट कर De।

https://www.mobeworld.in

मूवी को देखने के बाद डिलीट करें

अगर आप को भी Phone में मूवीज़ देखने का शौक है पर Memory फुल के चलते नहीं देख पा रहें Hain । तो ध्यान De कि जो मूवी या सीरीज़ आपने देख ली है, उसे डिलीट कर De। अक्सर Hota है कि हम मूवी देखने के बाद उसे डिलीट करना भूल जाते Hain । क्योंकि यह फालतू में आपके इंटरनल Storage को बढ़ा देता है। हर बार डिलीट करने से आप कई मूवीज़ का स्पेस बना सकते Hain ।

https://www.vsblog.in

क्लाउड Storage यूज़ करें

Best Method How To Clean Internal Storage Space 2023

कई कंपनियां Smartphone के साथ क्लाउड Storage देती Hain । इस Storage का हम इस्तेमाल कर सकते Hain । यदि आपके Phone में बहुत फोटोज़ या विडियोज़ हो गईं Hain , तो आप यहां उसे सेव कर सकते Hain । आप चाहें तो गैर-ज़रूरी Photo या वीडियो को डिलीट कर सकते Hain । ऐसा करने से आपकी Phone की Storage बढ़ जाएगी।

कैश Memory को क्लियर कर De

Best Method How To Clean Internal Storage Space 2023
CLEAR CACHE

हमारे Phone में कई ऐप्स मौजूद होती Hain । और ऐसे में जिस ऐप्स का इस्तेमाल हम करते Hain ,Storage में उसका कैश Memory बनता रहता है। इस तरह की Files कई बार जीबी में बढ़ जाती Hain और फालतू का Phone में स्पेस ले लेती Hain । और साथ ही इन Files का हमें कोई खास काम भी नहीं Hota है। ऐसे में हम अपने Phone ऐप्स के कैश Memory को क्लियर कर सकते Hain ।

एप्प का Lite वर्ज़न इस्तेमाल करें

हम अपने Phone में Lite वर्ज़न ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते Hain । एंड्रॉयड Phone ्स में आप किसी भी एप्प का Lite वर्ज़न यूज़ कर सकते Hain । आप मैसेंजर Lite , फेसबुक Lite ,ट्विटर Lite और अन्य ऐप्स का भी Lite वर्ज़न इस्तेमाल कर Storage को बढ़ा सकते Hain

1 thought on “Best Method How To Clean Internal Storage Space 2023”

Leave a Comment