Apple’s high security mode blocked NSO Pegasus spyware, researchers say Hindianblog 2023

Apple’s high security mode blocked NSO Pegasus spyware, researchers say Hindianblog 2023  आपके फोन की तो नही की जा रही हैं निगरानी जानिये कैसे इसका पता लगाएं

 

पेस्पाईवेयर से जुड़ी रिपोर्ट्स में बीते दिनों सामने आया है कि iOS users भी इससे नहीं बच सके।इस खतरनाक स्पाईवेयर का इस्तेमाल कर users के स्मार्टफोन्स की जासूसी की गई।हालांकि, अब users एक फ्री टूल की मदद से चेक कर सकते हैं कि उनके Iphone में पेगासस स्पाईवेयर तो नहीं मौजूद है।जेनेवा, स्विट्जरलैंड बेस्ड DigiDNA ने अपने iOS डिवाइस मैनेजर iMazing को नया update देकर isme स्पाईवेयर डिटेक्शन featured शामिल किया है।

खास टूलकिट की मदद से मिलेगा featured

DigiDNA ने नया स्पाईवेयर डिटेक्शन featured ऐप में पेगासस जैसे खतरों का पता लगाने के लिए दिया है।कंपनी ने नया featured एमनेस्टी की phone वेरिफिकेशन टूलटिक (MVT) का इस्तेमाल करते हुए डिजाइन किया है।इस टूल को मैक या फिर विंडोज PC में इंस्टॉल किया जा सकता है और users Iphone स्कैन कर सकते हैं।सामने आया था कि पेगासस स्पाईवेयर का इस्तेमाल कई देश की सरकारें पत्रकारों, प्रभावशाली लोगों और ऐक्टिविस्ट्स की जासूसी के लिए कर रही थीं।featured

Pegasus spyware

इस अपडेट में मिलेगा नया featured

स्पाईवेयर डिटेक्शन featured को iMazing 2.14 अपडेट का हिस्सा बनाया गया है।यह featured उन्हीं लिस्ट और इंडिकेटर्स ऑफ कॉम्प्रोमाइज (IOCs) का इस्तेमाल करता है, जिन्हें एमनेस्टी इंटरनेशनल की सिक्योरिटी लैब ने जुटाया और पता लगाया कि किन users की जासूसी इस स्पाईवेयर की मदद से की गई।कई प्राइवेसी एक्सपर्ट्स ने नए टूल की तारीफ की है और कहा है कि इसका इस्तेमाल करना बाकी तरीकों के मुकाबले आसान है।download

How To Fix URL is Not On Google Indexing Errors 2023

आधिकारिक वेबसाइट से करें download

How To Protecting demat account From Fraud 2023

वैसे तो पेगासस स्पाईवेयर की मदद से केवल उन्हीं users को निशाना बनाया गया था, जो प्रभावशाली हैं या फिर जिनको ढेरों लोग फॉलो करते हैं।अगर आप फेमस नहीं हैं तो पेगासस अटैक का खतरा कम हो जाता है लेकिन फिर भी नए टूल की मदद से अपना Iphone स्कैन कर सकते हैं।मैक या फिर विंडोज PC के लिए यह टूल iMazing की आधिकारिक वेबसाइट से फ्री में download किया जा सकता है।तरीका

https://winkshayri.in

ऐसे स्कैन कर पाएंगे अपना Iphone

https://www.mobeworld.in

अपने डिवाइस में लेटेस्ट iMazing software इंस्टॉल होना चाहिए। ऐप ओपेन करने के बाद कॉन्टिन्यू ट्रायल पर क्लिक करना होगा।इसके बाद लाइटनिंग केबल से Iphone को कंप्यूटर से कनेक्ट करना होगा।अब users को दाईं ओर दिख रहे मेन्यू में नीचे स्क्रॉल करना होगा और ‘डिटेक्ट स्पाईवेयर’ विकल्प चुनना होगा।अब नई विंडो खुल जाएगी और स्कैनिंग प्रोसेस शुरू हो जाएगा और users को स्क्रीन पर दिख रहे इंस्ट्रक्शंस फॉलो करने होंगे।प्रोसेस

 

download करनी होंगी STIX फाइल्स

नई विंडो में नेक्स्ट बटन पर टैप करने के बाद ऐप आपसे लेटेस्ट स्ट्रक्चर्ड थ्रेट इन्फॉर्मेशन एक्सप्रेशन (STIX) फाइल्स सर्वर से download करने को कहेगी।download खत्म करने के बाद एनालिसिस के लिए Iphone Data का लोकल बैकअप तैयार किया जाएगा और आपको ‘बैकअप एनक्रिप्शन’ इनेबल करना होगा।पासवर्ड प्रोटेक्टेड बैकअप तैयार होने के बाद Data डिक्रिप्ट किया जाएगा और पेगासस स्पाईवेयर के लिए इसकी स्कैनिंग होगी। final screen पर result दिख जाएगा कि device इन्फेक्टेड है या नहीं।

 

 

Leave a Comment