ऋषिकेश पर्यटन स्थल की जानकारी
आज हम जानेंगे देवभूमि उत्तराखंड राज्य के राजधानी देहरादून जिले से 44 किमी दूर ऋषिकेश टूरिस्ट प्लेस के बारे में – यह समतल इलाके में स्थित उत्तरखंड राज्य का सबसे सुंदर टूरिस्ट प्लेस हैं. जिसे योग कैपिटल ऑफ़ द वर्ल्ड’ और गढ़वाल हिमालय का प्रवेश द्वार कहा जाता है. ऋषिकेश पौराणिक स्थान के साथ साथ माँ गंगा आरती आध्यत्मिक, हिन्दू मंदिर, योग,आयुर्वेद, त्रिवेणी संगम और रिवर रॉफ्टिंग, बंजी जम्पिंग और कैंपिंग आदि जैसे कई एंडबेंचर स्पोर्ट्स के लिए प्रसिद्ध हैं.
ऋषिकेश हिन्दुओ का पवित्र स्थाल में से एक हैं .जहां हजारों साल पहले ऋषि मुनि तप किया करते हैं. इस कारण इसे तीर्थ स्थल भी कहा जाता है. वर्ष 2015 में ऋषिकेश और हरिद्वार शहर को जुड़वां राष्ट्रीय विरासत शहर का दर्जा दिया.अगर आप भी ऋषिकेश पर्यटन स्थल ( Rishikesh tourism )जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह
ऋषिकेश टूरिस्ट प्लेस
ऋषिकेश पर्यटन स्थल देश का ऐसा टूरिस्ट स्पॉट हैं. जो अध्यात्म ,गंगा आरती ,प्राकृतिक सुंदरता ,योग वँ प्राचीन मंदिर के लिए सैलानियों के बीच अपना जगह बनाया हुआ है जहां हर वर्ष करोड़ों लोग वहां के प्रमुख दर्शनीय स्थल को देखने वँ घूमने जाते हैं, और गंगा स्नान करते हैं .तो आइए जानते हैं ऋषिकेश की प्रमुख घूमने की जगह को जहाँ आप जा सकते है –
1. ऋषिकेश में राफ्टिंग और कैंपिंग पर्यटन स्थल

ऋषिकेश में राफ्टिंग और कैंपिंग काफी मशहूर है इसकी बुकिंग आप ऑनलाइन या फिर यहां आकर भी कर सकते हैं यहां पर आपको ढेर सरे ऐसे शॉप्स मिलेंगे जहां पर इसकी बुकिंग होती हैं सबसे पहले आप अपनी यात्रा की शुरुआत राफ्टिंग से करें।
मैगी प्वाइंट maigi Point-
यदी आप राफ्टिंग के शौक रखते हैं. तो जभी उत्तराखंड ऋषिकेश यात्रा पर आए तो,अपनी यात्रा की शुरुआत मैगी प्वाइंट से कर सकते हैं. सैलानी यहां नीलकंठ के रास्ते मे लगे टेंट में कैम्पिंग का मजा लेते हुय,अपनी यात्रा का भरपूर आनंद लेते हैं.मैगी प्वाइंट में सुबह 10: बजे से राफ्टिंग की शुरुआत होती हैं .जिसके लिए आपको चार्य देनी पड़ेगी. उस चार्य में आप डिनर लंच के साथ- साथ ब्रेकफास्ट तथा राफ्टिंग का बिल देना होगा.इसके लिए आपको 1000 रु देनी होगी।
2. लक्ष्मण झूला, ऋषिकेश
लक्ष्मण झूला ऋषिकेश का प्रमुख पर्यटन स्थल हैं. यह एक हैंगिंग पुल हैं. जो कि लोहा का बना हुआ 450 फुट लम्बी ब्रिज है. इसका निर्माण ऋषिकेश शहर से 5 किमी की दूरी पर गंगा नदी पर टिहरी गढ़वाल के तपोवन पौड़ी गढ़वाल के जोंक को आपस में जोड़ने के लिए बनाया गया है.इस ब्रिज का निर्माण साल 1929 ई., में रामायण के एक घटना से प्रेरित होकर बनाया गया है.

कहा जाता है- कि त्रेता युग में भगवान लक्ष्मण जी इस जगह से गंगा नदी को पार किया था.जहा यह पुल निर्मित है. इसी कारण से इस ब्रिज का नाम लक्ष्मण झूला रख दिया गया है. यह पुल सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय है और आकर्षक भी होता हैं लक्ष्मण झूला के आसपास तेरह मंजिला मंदिर और लक्ष्मण मंदिर तथा श्री राम झूला पुल आदि हैं.
3. त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में ऑफबीट स्थान

जिस स्थान पर गंगा ,यमुना ,तथा सरस्वती का मिलन होता है .उसे ही त्रिवेणी घाट कहा जाता है .यह स्थान उत्तराखंड ऋषिकेश पर्यटन स्थल का मुख्य दर्शनीय स्थल है .इस स्थान को लेकर कई हिन्दू पौराणिक मान्यता है. और कथा भी है. ऐसा कहा जाता है .कि भगवान श्री कृष्ण जब तीर से घा – यल हो गए थे तो इसी स्थान पर श्री कृष्ण विश्राम किया था.
यही से मा गंगा दाहिने ओर मुड़ जाती है. जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है .कि भगवान शिव के जटा से निकल जाने के बाद यही पर मा गंगा शांत होती है. जिसकी सुंदर छवि को देखने के लिए लाखों सैलानी यहां कुछ पल के लिए रुक जाते हैं।और घण्टो बैठ गंगा के इस शांत औऱ आकर्षक दृश्य को देख प्रफुल्लित होते हैं.
यहां होने वाली सुबह और शाम की माँ गंगा आरती की त्रिवेणी गंगा महाआरती कहा जाता है. यह त्रिवेणी गंगा आरती ऋषिकेश टूरिस्ट प्लेस का सबसे लोकप्रिय वँ सुंदर स्थान है.
4. पटना जलप्रपात

पटना वॉटरफॉल बहुत ख़ूबसुन्दर जलप्रपात हैं जो भी सैलानी इस पहाड़ी रझते से होकर ट्रेकिंग करते हुए जाता है तो उसका ध्यान इस आकर्षक जलप्रपात की ओर चला आता है.इस जलप्रपात का निर्माण गंगा नदी से होती हैं. इसमें एक तरफ ये औऱ दूसरी तरफ नीरगढ जलप्रपात हैं।पहाड़ो की ऊंचाई से जब यह कल कल की आवाज के साथ नीचे गिरती हैं .तो इसकी मधुर आवाज और पानी की बूंदे मन को मोह लेती हैं.
5. ऋषि कुंड, गर्म कुंड Rishi Kund Rishikesh In Hindi

ऋषि कुंड उत्तराखंड ऋषिकेश का प्रमुख पर्यटन स्थल है. यह एक प्राकृतिक गर्म कुंड हैं .उत्तराखंड आने वाले हर व्यक्ति इस कुंड में स्नान करते हैं. हिन्दू धर्म ग्रन्थों उल्लेख के अनुसार मा यमुना के आशीर्वाद से एक ऋषिमुनि ने एक तलब का निर्माण किया औऱ उसमे जल को भरा था . इस तालाब में त्रेतायुग में भगवान श्री राम ऋषिकेश यात्रा के दौरान इस ऋषि कुंड में स्नान किया था. इस गर्म कुंड का पानी गर्म क्यों है और क्यों रहता है. कहा से गर्म हो जाता है. इस बात का उल्लेख नहीं मिलता कहि लेकिन इसे लेकर कई दंत कथा प्रचलित है. गंगा औऱ यमुना नदी का मिलन इस गर्म कुंड में होता है.
6. वशिष्ठ गुफा,ऋषिकेश दर्शनीय स्थल

वशिष्ठ गुफा ऋषिकेश में घूमने योग्य एक प्राचीन गुफा है ऐसा कहा जाता है कि इसी गुफा में भगवान ब्रह्मा के एक मानव पुत्र ऋषि वशिष्ठ ने तप किया था. हिंदू धर्म में वर्णित कथाओ के अनुसार ऋषि वशिष्ठ अपने सभी पुत्रो को खो देने के पश्चात अत्यंत दुखी थे.जिसके बाद वे करने जा रहे थे. लेकिन मा गंगा ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. जिसके बाद ऋषि वशिष्ठ ने अपना निर्णय बदल लिया और वही इस गुफा में बैठ ध्यान लगाएं.वर्तमान समय में इस गुफा में एक शिवलिंग है. जिन्हें देखने के लिए हजारों लोग जाते हैं.
7. आकर्षक स्थल ऋषिकेश स्वर्ग आश्रम –

“स्वर्ग आश्रम” संत स्वामी श्री विशुद्धानंद जी के याद में बनवाया गया एक आध्यात्मिक आश्रम है, इस आश्रम को काली कमली आश्रम भी कहा जाता है .क्यों कि संत स्वामी श्री विशुद्धानंद हमेशा काले वस्त्र ही धारण किया करते थे. यह एक प्रसिद्ध आश्रम हैं .जो राम झूला तथा लक्ष्मण झूला के बीचों बीच अवस्थित हैं. स्वर्ग आश्रम को भारत का सबसे प्राचीन आश्रम माना जाता है .यह स्थान ऋषिकेश शहर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल में से एक हैं. यहां लोग ध्यान लगाने के लिए आते हैं. जिसके लिए आपको एक दिन का 300 रु देना होता है. इसके अलावा आप यहाँ सूर्यास्त वँ सूर्योदय के समय भगवान सूर्य देव की सुंदर छवि को भी देख सकते हैं.
8. बीटल्स आश्रम मेडिशन

बीटल्स आश्रम उत्तराखंड के ऋषिकेश शहर के राजाजी नेशनल पार्क में स्थित हैं . पहले इस आश्रम को महर्षि महेश योगी आश्रम कहा जाता है लेकिन साल 1968 ई. में एक बीटल्स नाम के व्यक्ति यहां पर यात्रा किया .उसी के कुछ समय बाद इस महर्षिमहेश योगी आश्रम का नाम बीटल्स आश्रम रख दिया गया.यह 100% ईको-फ्रेंडली आश्रम पर्यटक स्थल हैं.जो गंगा नदी के तट पर स्थित है और यही इसका आकर्षण का मुख्य कारण है.
यहां पर सैलानी शांति महसूस करने के लिए आते हैं. यह स्थान देश विदेश से आने वाले पर्यटक मन के शांति के लिए मेडिटेशन करने आते है. इन सब के आलवा सैलानी यहां बर्ड वॉचिंग,ट्रेकिंग फोटोग्राफी,नेचर सफारी जैसी कई सारी गतिविधियां करते हैं .बीटल्स आश्रम में इन सभी चीजो को आनंद लेने के लिए प्रतिव्यक्ति 150₹ देने पड़ते हैं.
9. नीलकंठ महादेव मंदिर ऋषिकेश
नीलकंठ महादेव मंदिर उत्तराखंड ऋषिकेश का बहुत प्रसिद्ध शिव मंदिर है. यह मंदिर ऋषिकेश से करीब 12 km दूर सिल्वन वन में 1670 वर्ग किमी मीटर क्षेत्र में स्थित हैं. इस मंदिर को भारत का सबसे सुंदर और पवित्र महादेव मंदिर में से एक है.अगर आप भगवान शिव के भक्त हैं. तो आपको इस नीलकंठ महादेव मंदिर उत्तराखंड ऋषिकेश जरूर जाना चाहिए.इस मंदिर में प्राचीनकाल में हुई समंदर मंथन हुई कि कहानी को बखूबी दर्शया गया है. इस मंदिर परिसर में एक सुंदर ताजे पानी का झरना है. जिसमें आप स्नान कर सकते हैं.यह मंदिर ऋषिकेश टूरिस्ट प्लेस का आकर्षण स्थान है.
10. बंगी जम्पिंग ऋषिकेश पर्यटन स्थल
बंगी जम्पिंग ऋषिकेश पर्यटन स्थल का वह एंडबेंचर स्थान है जहां पर खतरों से भरी हुई खेलो को देखने औऱ खतरों से खेलने का शौकीन सैलानियों के लिए सबसे बेहतरीन स्थान है यहां पर विशाल झूला,जम्पिंग हाइट्स ,बंजी जम्पिंग,और फ्लाइंग फॉक्स जैसी कई खतरनाक खेल है. जिसे सैलानी बखूबी मजा लेते है.
इसके लिए आपको इस के टीम वँ संस्था द्वारा पूरी सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा जाता हैं. अगर आप भी से खेलना चाहते हैं और आपमे अंदर से हिम्मत बल हैं। तो आपको इस अवसर का फायदा अवश्य उठाना चाहिए। क्योंकि काफी संख्या में पर्यटक बंगी जम्पिंग का आनंद लेते है। यह स्थान आपके ऋषिकेश यात्रा का रोमांचक यादगार पल यात्रा हो सकता है.